दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को कोर्ट ने 7 दिन की ईडी रिमांड पर सौंप दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार कोल की कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए तीनों आरोपियों को 17 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया।
मेंडोरी जंगल से मिली करोड़ों की संपत्ति
ईडी इनसे मेंडोरी के जंगल में कार से मिले 52 किलो सोने, 11 करोड़ रुपए कैश और अन्य करोड़ों की संपत्तियों को लेकर पूछताछ करेगी। आरोपियों की पेशी के दौरान सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर, उनकी मां उमा शर्मा और शरद जायसवाल की भांजी भी कोर्ट में मौजूद थीं।
अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशेगी ईडी
4 फरवरी को लोकायुक्त पुलिस से जुड़े मामलों में सौरभ, शरद और चेतन को कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान 5 से 7 फरवरी तक ईडी ने उनसे जेल में लगातार पूछताछ की, लेकिन कई सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं मिले। इसी कारण ईडी ने आरोपियों को फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
ईडी ने दी गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना
ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि की है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA) के तहत की गई है।
जांच जारी है, ईडी जल्द इस मामले में और बड़े खुलासे कर सकती है।
ED, Bhopal Zonal Office has arrested three persons namely Saurabh Sharma, Sharad Jaiswal and Chetan Singh Gaur on 10.02.2025 under the provisions of PMLA, 2002 in the case of Saurabh Sharma and others.
— ED (@dir_ed) February 11, 2025