दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज में 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। छात्रा ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 फरवरी को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को उसके कॉलेज का "अमित सर" बताते हुए फीस जमा करने की बात कही। जब छात्रा ने कहा कि उसने मार्च तक फीस जमा करने का आवेदन दिया है, तो आरोपी ने उसे विश्वास में लेते हुए कहा कि आवेदन पत्र अपलोड करने के लिए उसे एक वेरीफिकेशन कोड (OTP) बताना होगा।
छात्रा ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, उसका व्हाट्सएप हैक हो गया। इसके बाद हैकर ने उसके दोस्तों को मैसेज कर पैसों की जरूरत बताई और एक स्कैनर लिंक भेजा। छात्रा के दोस्तों में से आयुष साहू ने ₹2000, अभिषेक चौधरी ने ₹18,000, दीपक विश्वकर्मा ने ₹2000, दीपाली ने अपने भाई के खाते से ₹500 और स्वेता सिंह ने ₹2000 यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।
इस तरह अज्ञात ठग ने छात्रा के व्हाट्सएप को हैक कर उसके दोस्तों से कुल ₹24,500 की ऑनलाइन ठगी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 318, 319 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर ठगी करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।