Chhindwara News: माचागोरा डेम में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। माचागोरा डेम में रविवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान चौरई निवासी अंकुर सोनी (38) के रूप में हुई है, जो शनिवार रात से लापता थे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

रविवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने डेम में एक शव देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अंकुर सोनी के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

शराब की लत थी, परिजनों ने कराया था इलाज

सूत्रों के अनुसार अंकुर सोनी शराब के आदी थे और कुछ समय पहले परिजनों ने उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती भी करवाया था। हालांकि, उनकी मौत के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। अंकुर की मौत डूबने से हुई या कोई अन्य कारण है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post