Gwalior News: मंदिर से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। मंदिर से लौट रहे धर्मेंद्र सिंह बैस उर्फ घंटोली को तीन बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी। हमले में दो गोलियां उनकी पीठ में लगीं, जबकि एक गोली कान को छूकर निकल गई। घटना सोना गार्डन एलिवेटेड रोड के पास हुई। हमलावर मौके से फरार हो गए।

धर्मेंद्र सिंह बैस का पीतांबरा कॉलोनी में पुश्तैनी प्लॉट है, जिसे लेकर उनका विवाद चल रहा है। आरोप है कि कमलेश प्रजापति नामक व्यक्ति इस प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। मामला न्यायालय में लंबित है और इस पर स्टे लगा हुआ है। रविवार सुबह भी कब्जे को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।

रात में जब धर्मेंद्र मंदिर से लौट रहे थे, तब कमलेश प्रजापति अपने दो साथियों के साथ बाइक पर आया और उन्हें रोककर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर तीनों बदमाश मारपीट पर उतर आए। बचाव में धर्मेंद्र ने ईंट उठाकर फेंकी, तो कमलेश ने अपने साथियों को गोली चलाने का इशारा कर दिया।

धर्मेंद्र जान बचाकर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोलियां उनकी पीठ में लगीं, जबकि एक गोली कान को छूते हुए निकल गई। गोली लगते ही धर्मेंद्र जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल धर्मेंद्र को अस्पताल भिजवाया। ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें हमले से पहले धर्मेंद्र और बदमाशों के बीच बहस होती दिख रही है। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post