दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के बदनपुर में पुरानी रंजिश के चलते बदमाश अभय रकेशिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित बैन समेत उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
घटना दो दिन पहले की है जब अभय रकेशिया अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी अमित बैन और उसके साथियों ने उसे घेरकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
घटना के बाद घायल अभय को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अमित बैन, ऋषभ बैन, शिवम नाग, अमित प्रधान, अंकित प्रजापति और विवेक रजक शामिल हैं। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।