दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फलौदी सट्टा बाजार ने बड़ा यू-टर्न लिया है। अब तक आम आदमी पार्टी (AAP) को जीत की ओर बढ़ता दिखाने वाले बाजार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है। पहले जहां AAP को 40 सीटों तक जीतने की संभावना जताई जा रही थी, अब यह आंकड़ा घटकर 34 तक पहुंच गया है। वहीं, बीजेपी को 34 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है।
दिल्ली में 27 साल बाद आ सकती है बीजेपी की सरकार?
अगर फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान सही साबित होता है, तो 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए। ऐसे में बीजेपी के पास निर्दलीय या अन्य दलों से समर्थन लेकर सरकार बनाने का मौका होगा।
पहले क्या था अनुमान, अब क्या हैं आंकड़े?
पहले सट्टा बाजार ने AAP के लिए 38-40 और बीजेपी के लिए 31-33 सीटों का अनुमान लगाया था। लेकिन अब बीजेपी को 34 और AAP को 34-36 सीटों पर सीमित कर दिया गया है। अगर AAP 34 सीटों तक ही सिमटती है, तो सत्ता उसके हाथ से निकल सकती है।
क्या बदल सकता है चुनावी समीकरण?
दिल्ली में पिछले 10 वर्षों से AAP की सरकार है, लेकिन इस बार माहौल बदला हुआ नजर आ रहा है। सट्टा बाजार के ये आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि बीजेपी सत्ता के बेहद करीब पहुंच चुकी है। अब 8 फरवरी को नतीजे सामने आने के बाद ही साफ होगा कि दिल्ली की जनता ने किसे चुना है।