दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जबलपुर में एम्स (ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज) की स्थापना की मांग की गई। यह ज्ञापन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर दिया गया, जिसमें प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और जनता को सस्ती एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत को प्रमुखता से उठाया गया।
कांग्रेस नेता दलवीर सिंह जस्सल ने कहा कि केंद्र सरकार को छोटे शहरों और कस्बों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाने चाहिए। सरकार चिकित्सा सुविधाओं के नवीनीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर सुविधाएं अभी भी अधूरी हैं। जबलपुर में एम्स की स्थापना होने से प्रदेश के हजारों लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी और उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर सुमन कुमार जैन, साकिर कुरैशी, राजकुमार जैन मामाजी, संजय वर्मा, अतुल जोसेफ, राजन जैन बंधु, नेक राम पटेल, मोहित वर्मा, सोनू दुबे, प्रिंस सलूजा, मार्को बाबा, संजय जैन किपी, संजय जैन प्रभु, टीका राम कोष्टा, निर्मल चंद जैन, अमित जैन युवा, डॉ. चंद्रेश जैन, डॉ. महेंद्र जैन, हाजी हामिद खान, मोहम्मद असलम, डॉ. अलीम मंसूरी, मकसूद मंसूरी, नीलेश सहित आदि उपस्थित रहे।