दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश में वर्षों से अल्पसंख्यक आयोग का गठन नहीं होने से नाराज मुस्लिम विकास परिषद ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मो. माहिर खान के आह्वान पर राज्यभर में ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी क्रम में जबलपुर में जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी को ज्ञापन सौंपा गया।
डॉ. मुईन अंसारी कहा कि मप्र में अल्पसंख्यक आयोग का गठन लंबे समय से नहीं हुआ है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ भी इस वर्ग तक नहीं पहुंच पा रहा है। परिषद ने जल्द से जल्द आयोग के गठन की मांग की है।
इस अवसर पर हाजी मुईन खान, शेख निजामी, अकबर उस्मानी, ताहिर खोकर, फैजान कुरैशी, अलीम मंसूरी, साजिद काजी, इरफान कुरैशी, बब्लू कुरैशी, अहमद रज़ा, एड. निसार अंसारी, गुलाम किबरिया, अशफाक आरिफ, डॉ. निसार अंसारी, मामूर गुड्डू, अब्दुल बाकी खान, हाशिम राजा, अशरफ शिराजी, मो. जावेद, मुख्तार अंसारी, मुज्जफर कुरैशी, इस्तियाक अंसारी आदि मौजूद रहे।
Tags
jabalpur