Jabalpur News: मुख्यमंत्री कल्याण विवाह योजना के तहत राहत राशि की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में वर्षा भूमियां नामक महिला ने मुख्यमंत्री कल्याण विवाह योजना के तहत राहत राशि प्रदान करने की मांग को लेकर आवेदन दिया।

वर्षा भूमियां, निवासी ग्राम रेगवा, पाटन रोड, जबलपुर, ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी पहली शादी अमरीक रावत से हुई थी, जिनका 03 जुलाई 2023 को निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने 28 नवंबर 2024 को सुनील चौधरी से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया।

उन्होंने 24 दिसंबर 2024 को नगर निगम जोन क्रमांक 15, गढ़ा में मुख्यमंत्री कल्याण विवाह योजना के तहत राहत राशि के लिए आवेदन किया था। आवेदन के साथ उन्होंने पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, समग्र आईडी और शादी की फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें राहत राशि प्राप्त नहीं हुई।

वर्षा भूमियां ने कलेक्टर से मुख्यमंत्री कल्याण विवाह योजना के तहत जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और शासन की इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि उनके लिए बहुत आवश्यक है।

प्रशासन ने उनके आवेदन को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post