Jabalpur News: मदरसों में आधुनिक शिक्षा शुरू करने की मांग, हाईकोर्ट में कांग्रेस विधायक ने दायर की याचिका

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर प्रदेश के मदरसों में औपचारिक और आधुनिक शिक्षा शुरू करने की मांग की गई है। यह याचिका भोपाल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हलीम खान और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की ओर से दाखिल की गई है।

याचिका में तर्क दिया गया है कि मदरसों की स्थापना धार्मिक शिक्षा के उद्देश्य से हुई थी, लेकिन अन्य शैक्षणिक संस्थानों की तरह वहां भी आधुनिक शिक्षा दी जानी चाहिए। इससे मुस्लिम समुदाय के कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिल सकेंगे।

याचिकाकर्ताओं के वकील सयैद अशर अली वारसी ने हाईकोर्ट में यह मामला रखा, जिस पर चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने सुनवाई के लिए 6 मार्च की तारीख तय की है।

याचिका में केंद्र सरकार की "स्कीम फॉर प्रोवाइडिंग एजुकेशन इन मदरसा" (SPEM) का भी उल्लेख किया गया है, जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकारें मदरसों में शिक्षा सुधार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने और मदरसों में औपचारिक शिक्षा सुनिश्चित करने की मांग याचिका में की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post