Mahakumbh News: जबलपुर-प्रयागराज मार्ग पर श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ीं, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। जबलपुर-रीवा-प्रयागराज मार्ग पर पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा वॉशरूम बंद करने की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे खासतौर पर महिला श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, प्रशासनिक लापरवाही के कारण वाहनों को पांच से सात घंटे तक रोका जा रहा है, जिससे यात्रियों को भूख-प्यास और अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

CM ने बुलाई आपात बैठक, दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रीवा, सीधी और सतना के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल हुए और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

पेट्रोल पंप संचालकों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश

प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि नेशनल और स्टेट हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंपों पर वॉशरूम बनाना अनिवार्य है और जनता को इनका निशुल्क उपयोग करने की अनुमति है। बावजूद इसके, 80% पेट्रोल पंपों पर वॉशरूम बंद पाए गए हैं। इस पर सख्त कार्रवाई करने के लिए तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी पंप संचालक वॉशरूम को बंद न करे।

जाम में फंसे श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जाम में फंसे श्रद्धालुओं को पानी, भोजन और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा, चित्रकूट, मैहर और अन्य धार्मिक स्थलों पर यात्रियों के ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

CM की अपील- अभी यात्रा से बचें, स्थिति सामान्य होने दें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे एक-दो दिन इस मार्ग से यात्रा करने से बचें ताकि स्थिति सामान्य हो सके। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महाकुंभ के श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post