दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल से मारपीट और आगजनी की घटना सामने आई। ऑटो चालक सौरभ राजभर (34) ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनका भाई रीतेश राजभर उर्फ रितिक अपने घर के सामने सीसी रोड पर स्पीड ब्रेकर बना रहा था, तभी मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद हो गया।
रात करीब 11 बजे आयुष बैरागी अपने साथियों दीपक पटैल, कुलदीप और संदीप उर्फ आऊआ के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आयुष बैरागी ने डंडे से हमला कर सौरभ के सिर और होठ पर चोट पहुंचाई। वहीं, उसके पिता पूरन लाल, मौसी के लड़के रामकिशोर राजभर और भाभी रेखा राजभर को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
इसके बाद आरोपियों ने घर के सामने खड़े ऑटो और मोटरसाइकिलों पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की और कुछ वाहनों में आग भी लगा दी। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने सौरभ राजभर की शिकायत पर आयुष बैरागी सहित चार आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 125, 324(4), 326 (एफ), 351(2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।