Jabalpur News: जिला बदर का आरोपी आदेश का उल्लंघन करते गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना चरगवां पुलिस ने जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले अपराधी रकी उर्फ राके लोधी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक अभिनव जयोक प्यासी ने बताया कि रकी उर्फ राके लोधी (30) निवासी ग्राम महुआबारी एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला दंडाधिकारी जबलपुर ने उसे 25 अक्टूबर 2024 को जबलपुर और इसके सीमावर्ती जिलों—मंडला, डिंडोरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह और उमरिया—से छह माह के लिए जिला बदर किया था।

इसके बावजूद, 22 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि रकी उर्फ राके लोधी ग्राम चरगवां और मेहगवां के बीच घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ।

आरोपी द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट एवं 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post