दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। जिले में ध्वनि प्रदूषण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार रात वरदान गार्डन के पास तेज आवाज में बज रहे डीजे को नगर तहसीलदार देवशंकर धुर्वे ने मौके पर पहुंचकर बंद करवाया और डीजे वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया।
परीक्षा के चलते ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती
वर्तमान में एमपी बोर्ड और अन्य परीक्षाएं जारी हैं, जिसके चलते रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद शनिवार रात 9:30 बजे एक बारात में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिससे आसपास के लोग परेशान हो रहे थे। शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर डीजे बंद करवाया और वाहन को जब्त कर लिया।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
तहसीलदार देवशंकर धुर्वे ने बताया कि तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा, "तेज आवाज में डीजे बज रहा था, इसलिए मैंने खुद मौके पर पहुंचकर बंद कराया। तब तक बारात गेट पर पहुंच चुकी थी। डीजे वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। वैधानिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे।"
प्रशासन ने सभी आयोजकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि ध्वनि प्रदूषण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।