Jabalpur News: डीएनए टेस्टिंग लैब शुरू, हर माह हो रही 100 से अधिक जांच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के रांझी स्थित रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब (आरएफएसएल) में डीएनए टेस्टिंग लैब की शुरुआत हो गई है। इससे सागर, भोपाल और ग्वालियर की लैब पर निर्भरता खत्म हो गई है। अब जबलपुर समेत आसपास के जिलों से आने वाले डीएनए सैम्पल की जांच यहीं की जा रही है, जिससे जांच रिपोर्ट एक से डेढ़ सप्ताह में ही उपलब्ध हो रही है।

इससे पहले, डीएनए जांच के लिए सैम्पल भोपाल या सागर भेजे जाते थे, जहां से रिपोर्ट आने में दो-तीन महीने तक का समय लग जाता था। इससे पुलिस अधिकारियों को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करने में देरी होती थी और उन्हें बार-बार भोपाल व सागर के चक्कर लगाने पड़ते थे। जबलपुर में नई लैब खुलने से जांच प्रक्रिया तेज हो गई है, जिससे पुलिस और न्याय व्यवस्था को बड़ी राहत मिली है।

आरएफएसएल जबलपुर से हर माह 100 से अधिक डीएनए सैम्पल की जांच हो रही है। इससे पहले यहां सिर्फ बायोलॉजी और टॉक्सीकोलॉजी लैब ही संचालित हो रही थी, जहां खून, थूक, बाल, चमड़ी, सीमन, यूरिन, बिसरा, सर्पदंश, आग में झुलसे अवशेष आदि की जांच होती थी। अब डीएनए लैब शुरू होने से जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला समेत अन्य जिलों से आने वाले मामलों का तेजी से निपटारा हो सकेगा।

डीएनए लैब का निर्माण एक करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस पहल से न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी और लंबित मामलों का शीघ्र समाधान होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post