Ujjain News: शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की, फिर पेड़ से लटककर की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर रोड स्थित ग्राम सिंहदेवाला में एक दर्दनाक घटना सामने आई। शनिवार को पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में खुद खेत में नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

विवाद के बाद पत्नी की हत्या

महिदपुर तहसील के गांव सिंहदेवाला निवासी शंभू सिंह राजपूत (40) का अपनी पत्नी सामू बाई (35) के साथ आए दिन झगड़ा होता था। शनिवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो इस कदर बढ़ गई कि शंभू सिंह ने गुस्से में आकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर चोटों के कारण सामू बाई बेहोश हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सामू बाई को महिदपुर रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

पत्नी की मौत के बाद शंभू सिंह फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ समय बाद खबर मिली कि उसने खेत में एक नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को महिदपुर शासकीय अस्पताल भिजवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

दो बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया

इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतक दंपती के दो बेटे, अंकित (15) और युवराज (11), अब अनाथ हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शंभू सिंह शराब का आदी था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी संदेह के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

पुलिस की प्रारंभिक जांच

ग्रामीण एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शंभू सिंह का अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था। इसी वजह से वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। शनिवार को भी इसी कारण झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post