दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के गुनहरू गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। गुनहरू गांव निवासी मूला बाई ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा राजेंद्र कोल और उसकी भाभी दामिनी कोल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राजेंद्र ने साइकिल की गियर वाली चैन उठाई और दामिनी के गले पर जोरदार वार कर दिया। यह हमला इतना तेज था कि दामिनी गंभीर रूप से घायल हो गई और अत्यधिक खून बहने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिहोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने आरोपी राजेंद्र कोल को गिरफ्तार कर लिया।
इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि विवाद किस कारण हुआ और क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश थी। साथ ही, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।