दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में पुरानी बुराई को लेकर युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। कबीर कुटी, निर्भयनगर निवासी 29 वर्षीय अनिल डोडानी, जो सब्जी बेचने का काम करता है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना बीती रात करीब 11:30 बजे की है, जब अनिल निर्भयनगर दुर्गा मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान मोहल्ले के सिब्बू का छोटा भाई वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। जब अनिल ने गालियां देने से मना किया, तो आरोपी ने चाकू से उसकी बाईं जांघ पर हमला कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया। अनिल की शिकायत पर धारा 296, 351(2), 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।