दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। औबेदुल्लागंज-बैतूल फोरलेन पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहा एक खाली डंपर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए ब्रिज से नीचे गिर गया। एक्सल टूटने के कारण संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। नीचे गिरते ही डंपर में भीषण आग लग गई, जिसमें चालक घायल हो गया, जबकि दो अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना औबेदुल्लागंज-बैतूल फोरलेन पर बरखेड़ा के पास बोरदेही गांव के नजदीक हुई। दोपहर करीब 1 बजे मंडीदीप की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक संतुलन खो बैठा, क्योंकि उसका एक्सल टूट गया था। इससे अगले टायर अलग हो गए और डंपर सीधे डिवाइडर को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गया।
आग लगते ही मची अफरा-तफरी
नीचे गिरते ही डंपर में आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और कई लोगों ने वीडियो भी बनाए। सूचना मिलते ही बरखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र बटकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत दमकल को बुलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ड्राइवर घायल, दो ने कूदकर बचाई जान
इस दुर्घटना में डंपर चालक मयंक घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजा। वहीं, डंपर में सवार दो अन्य लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।