दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हाईकोर्ट गेट नंबर एक के पास बीती रात एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। ये दोनों युवक मदनमहल के शुक्ला नगर के निवासी थे और रेलवे स्टेशन जा रहे थे। घायलों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक नशे की हालत में था, जिससे यह दुर्घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।