इंदौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई: 1 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ऑनलाइन सट्टे का खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टा मटका मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। यह संपत्ति मनोज मालवीय नामक व्यक्ति की है, जो लोकेश वर्मा और निखिल हलभवी उर्फ अजय रतन राजपूत के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया सट्टा ऐप

गुजरखेड़ा (महू) निवासी लोकेश वर्मा ने इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनोज मालवीय से 10 लाख रुपए में 'धन गेम' और 'धन कुबेर' नामक ऑनलाइन सट्टा एप बनवाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर इस अवैध कारोबार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फैला दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला सट्टा कारोबार

इस गैंग ने कई लड़कों को नौकरी पर रखकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ऑनलाइन मटका सट्टे का जाल बिछा दिया। उन्होंने बड़े कारोबारियों को 2% कमीशन का लालच देकर सट्टे के कारोबार में शामिल किया और को-ऑपरेटिव बैंक में कई फर्जी खाते भी खोले। इस गोरखधंधे के जरिए उन्होंने करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया।

ईडी ने की कुर्की, आगे भी जारी रहेगी जांच

ईडी ने पीएमएलए 2002 के तहत इन आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर ली है और मामले की जांच जारी है।  आगे और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post