दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। शहर में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में नशे में धुत कार चालक की लापरवाही ने एक बुजुर्ग की जान ले ली, जबकि एक बाइक सवार घायल हो गया। हादसा शिप्रा नदी के बड़े पुल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पहले बाइक और फिर सड़क किनारे लगे बेरिकेड्स से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक इको कार (MP-13 ZK 3016) बड़नगर रोड से उज्जैन की ओर तेज रफ्तार में आ रही थी। श्मशान घाट के पास चालक ने संतुलन खो दिया और पहले एक बाइक (MP-13 ES 1381) को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बेरिकेड्स से टकरा गई।
इसी दौरान अपने घर के बाहर स्नान कर रहे 70 वर्षीय पूरालाल (निवासी जूना सोमवारिया) के सिर में बेरिकेड्स आकर लगा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक सवार को भी चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि कार में मौजूद अन्य दो-तीन लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को भी चोटें आई हैं। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।