दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर के इटारसी छोर पर आज सुबह एक बुजुर्ग की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई। डिप्टी एसएस द्वारा जीआरपी को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
जीआरपी थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। वह काली बंडी, हाफ शर्ट और पट्टे वाली जांघिया पहने हुए था। हादसा सुबह उस समय हुआ जब वह पटरी पार कर रहा था और किलोमीटर नंबर 991/46992/2 के पास डाउन ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी जबलपुर द्वारा उसके परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Tags
jabalpur