Bhopal News: घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। कटारा हिल्स के लहारपुरा इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शनिवार देर रात 85 वर्षीय बुजुर्ग रामप्रसाद प्रजापति की दीवार गिरने से मौत हो गई। हादसे के समय उनकी पत्नी और बेटा पड़ोसी के घर गए हुए थे। जैसे ही दीवार गिरी, पड़ोसियों और परिजनों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जर्जर दीवार बनी मौत का कारण

पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग जिस मकान में रहते थे, वह काफी पुराना था। जिस दीवार का हिस्सा गिरा, वह पूरी तरह जर्जर हो चुका था। यह दीवार पड़ोस के मंदिर से सटी हुई थी, जिसके कारण मंदिर की एक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रामप्रसाद प्रजापति पहले खेती-किसानी करते थे, लेकिन उम्र बढ़ने के कारण अब घर पर ही रहते थे। हादसे के वक्त परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे, जिससे बड़ा नुकसान हो गया।

प्रशासन की लापरवाही पर सवाल

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर मकानों और दीवारों की जांच करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post