Jabalpur News: ग्रामीण क्षेत्रों में लड़खड़ा सकती है विद्युत व्यवस्था

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर ग्रामीण सर्किल में एसई (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) नीरज कुचया के खिलाफ जूनियर इंजीनियरों (जेई) में नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। इस आक्रोश का असर अब बिजली व्यवस्था पर भी पड़ सकता है। आज रामपुर में जूनियर इंजीनियरों ने धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है।

इंजीनियरों का आरोप है कि एसई बिना किसी ठोस आधार के कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। उनके इंक्रीमेंट रोके जा रहे हैं, जिससे उनके करियर पर सीधा असर पड़ रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि यह सब केवल प्रबंधन के सामने अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।

कर्मचारी नेता अशोक जैन ने बताया कि सिर्फ वेतन वृद्धि ही नहीं, बल्कि लाइन स्टाफ के लिए आवश्यक सुरक्षा संसाधनों की खरीद भी नहीं की गई है, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई है। जब जूनियर इंजीनियर इस मुद्दे को उठाते हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।

जूनियर इंजीनियरों के इस विरोध की सूचना प्रबंधन तक पहुंच चुकी है। इसे रोकने के लिए अधिकारी कर्मचारियों से संपर्क कर धरने को टालने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एसई सिटी सर्किल के खिलाफ भी नाराजगी बढ़ रही है। यदि प्रबंधन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो प्रदर्शन का दायरा और बढ़ सकता है। फिलहाल खबर है कि जिन 19 इंजीनियरों के इंक्रीमेंट रोके गए थे, उन्हें जल्द ही बहाल किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post