दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर द्वारा राजीव आवास योजना के तहत लेमा गार्डन स्थित आवासों का पारदर्शी तरीके से लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार और अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रक्रिया में 68 पात्र हितग्राहियों को उनके सपनों का आशियाना सौंपा गया।
नगर निगम के जनसुनवाई कक्ष में सुबह से ही उल्लास और उम्मीद का माहौल था। पारदर्शी व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। लॉटरी प्रक्रिया को और निष्पक्ष बनाने के लिए इसे बच्चों और बुजुर्गों द्वारा निकाला गया, जिससे लोगों में विश्वास और भी बढ़ा।
लॉटरी से 6 हितग्राहियों को मिला आशियाना
1. फौजिया बानो / शेख सलमान
2. शाद बानो / सैयद मंजूर अली
3. खातून बेगम / शहजाद खान
4. मोहम्मद अजीज / स्व. बशीर अंजुम
5. तस्कीन अंजुम / अब्दुल आसिफ
6. सबीना बेगम / शेख रसीद
इसके अलावा, 12 अन्य आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। आवास मिलते ही हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी की चमक साफ झलक रही थी, क्योंकि उनका "अपने घर" का सपना साकार हुआ।
सुनियोजित प्रक्रिया के तहत हुआ आवंटन
अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा ने बताया कि पूरी प्रक्रिया को सुनियोजित ढंग से निष्पादित किया गया। इसके लिए आवेदन मंगाए गए, दावा-आपत्तियों की सुनवाई की गई और फिर चयनित हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवासों का आवंटन किया गया। अपरान्ह 3 बजे से नगर निगम जनसुनवाई कक्ष में पूरी प्रक्रिया शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
इस आवंटन प्रक्रिया में कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, नोडल अधिकारी सुनील दुबे और समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।