दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के बीवीएम कॉलेज, जमुना नगर थाटीपुर में बुधवार शाम एसएससी परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। यह युवक ढाई लाख रुपए लेकर किसी और की जगह परीक्षा देने आया था, लेकिन दस्तावेज जांच के दौरान फोटो मिसमैच होने से शक हुआ और पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।
थाटीपुर पुलिस के मुताबिक, बीवीएम कॉलेज में परीक्षा के दौरान जब पर्यवेक्षक उम्मीदवारों की जांच कर रहे थे, तभी एक युवक पर संदेह हुआ। पहले तो युवक आत्मविश्वास से सवालों के जवाब देता रहा, लेकिन जब पूछताछ बढ़ी, तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान कर्मेंद्र सिंह उर्फ कर्मवीर (18), निवासी मिर्जापुर, थाना सदर, जिला धौलपुर के रूप में हुई। वह लवेश तोमर नामक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था और इसके लिए उसे ढाई लाख रुपए मिले थे।
थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं यह किसी बड़े सॉल्वर गैंग का हिस्सा तो नहीं।
इस मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही अन्य दोषियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।