दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी उड़ा ली। पीड़ित राहुल जैन (32), निवासी अमृत तीर्थ जैन मंदिर, कुबेर बिल्डिंग के पास, माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मोबाइल शॉप में प्राइवेट काम करता है।
बीती शाम करीब 5 बजे, राहुल जैन अपने परिवार के साथ गांव सीवल्ड, तेवर में अपनी साली की शादी में गया था। आज दोपहर 3 बजे, पड़ोस में रहने वाली भारती भाभी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजे खुले हुए हैं।
राहुल जब अपनी पत्नी अनुप्रिया जैन के साथ घर पहुंचा, तो उसने देखा कि बेडरूम में रखी दोनों आलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने का मंगलसूत्र, पेंडल, नेकलेस, दो जोड़ी टॉप्स, एक रिंग, बच्चे की सोने की चेन, चांदी की पायल, बिछिया, दो चांदी के सिक्के और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।पुलिस ने धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।