दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। जिले के बिकोर गांव के एक किसान को साइबर ठगों ने ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने एक फर्जी लिंक के जरिए किसान के बैंक खाते से 5.32 लाख रुपए निकाल लिए। यह रकम किसान को धान की फसल की बिक्री के भुगतान के रूप में मिली थी।
इस तरह हुआ ऑनलाइन फ्रॉड
किसान अशोक कुमार के मुताबिक, पांच दिन पहले उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने कहा कि गलती से उनके नंबर पर 300 रुपए का रिचार्ज हो गया है। किसान ने इस कॉल को नजरअंदाज कर दिया।
इसके बाद 19 फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से पहले 2 लाख रुपए निकले और फिर एक के बाद एक 6 ट्रांजैक्शन हुए, जिनमें कुल 5.32 लाख रुपए निकल गए।
जांच में जुटी साइबर सेल
ठगी का अहसास होते ही किसान ने तुरंत एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
साइबर ठगी से बचने के उपाय
अनजान नंबर से आने वाले कॉल और संदेशों पर भरोसा न करें।
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
बैंक या किसी संस्था की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें।
किसी को भी अपना ओटीपी या बैंकिंग डिटेल साझा न करें।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे साइबर ठगी से बचाव के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।