Indore News: निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर और मरीज के परिजन के बीच मारपीट, दोनों पर केस दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के एमवाय अस्पताल के सामने स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर और मरीज के परिजन के बीच फीस को लेकर विवाद बढ़ गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

कैसे हुआ विवाद?

संयोगितागंज पुलिस के अनुसार, भोलाराम उस्ताद मार्ग निवासी विक्की गेहलोत अपनी पत्नी सानिया की डिलीवरी के लिए करूणा मेटरनिटी नर्सिंग होम पहुंचे थे। डिस्चार्ज के समय अस्पताल प्रशासन ने 10,000 रुपये अतिरिक्त मांगे, जिससे विवाद शुरू हो गया। विक्की का आरोप है कि डॉक्टर ने फोन पर बात करने से इनकार कर दिया और जबरदस्ती पैसे मांगते हुए धमकी दी कि बिना भुगतान डिस्चार्ज नहीं मिलेगा।

डॉक्टर ने भी कराई शिकायत

वहीं, डॉक्टर हेमंत कुमार कंसल ने भी विक्की गेहलोत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टर का कहना है कि विक्की ने किसी और से फोन पर बात करने का दबाव बनाया और इनकार करने पर उनके साथ मारपीट और धमकी दी।

पुलिस ने डीवीआर जब्त कर शुरू की जांच

संयोगितागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया और नर्सिंग होम का डीवीआर जब्त कर लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अभी तक रिकॉर्डिंग की जांच नहीं की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post