Jabalpur News: रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती क्षेत्र में रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बीती रात करीब 10 बजे की है, जब बड़ी ओमती निवासी 22 वर्षीय सिद्धार्थ यादव अपने ऑटो से नीता यादव के घर के पास से गुजर रहा था।

इसी दौरान बबला यादव ने उसे वहां से निकलने पर आपत्ति जताई और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बबला यादव ने गाली-गलौज शुरू कर दी। झगड़े की आवाज सुनकर सिद्धार्थ की मां सरोजनी यादव बीच-बचाव करने आईं, लेकिन बबला ने उन्हें धक्का दे दिया। जब सिद्धार्थ ने विरोध किया, तो बबला यादव, प्रथम यादव और सोम यादव ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसे कान और हाथ में चोटें आईं।

वहीं, बबला यादव (35) ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ यादव बार-बार उसके घर के पास खड़ा रहता था। जब नीता यादव ने उसे हटने के लिए कहा, तो सिद्धार्थ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद जब बबला, नीता, प्रथम और सोम यादव ने उसे रोका, तो सिद्धार्थ ने बबला पर हमला कर दिया, जिससे उसे गाल और पसली में चोट आई।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 296, 351(2), 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post