दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हत्या के प्रयास के मामले में समझौता न होने पर कुछ लोगों ने षड्यंत्र रचकर झूठी गोली मारने की रिपोर्ट लिखवाई थी। इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर गठित टीम ने मामले की जांच की। पूछताछ और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने विशाल पाण्डेय उर्फ दरोगा (25) और अशोक वंशकार (30) को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि मोहित राजपूत और नीरज तिवारी के खिलाफ हत्या के प्रयास की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
दरोगा पाण्डेय और उसके सहयोगियों ने मोहित राजपूत को समझौते के लिए दबाव डाला था। जब वह नहीं माना, तो आरोपियों ने उसके खिलाफ साजिश रचकर झूठा मामला दर्ज कराया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।