Jabalpur News: बड़ी ओमती स्थित होटल में लगी आग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बड़ी ओमती स्थित न्यू बरेली होटल में गैस सिलेंडर के रेग्युलेटर की लूज कनेक्शन के कारण आग लग गई। हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब गैस लीकेज से होटल में आग भड़क गई।

होटल संचालक हाजी अशफाक ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान आग की लपटें उनके हाथ और चेहरे पर आ गईं, जिससे वे झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों के मुताबिक, आग ज्यादा बड़ी नहीं थी, न ही कोई बड़ा जान-माल का नुकसान हुआ। हालांकि, होटल के बाहर बनी भट्टी के धसक जाने से आग का स्वरूप भयावह दिखने लगा था, लेकिन सही समय पर काबू पा लिया गया।

फिलहाल, होटल संचालक के मोबाइल नंबर अनवेलिड आ रहे हैं और आसपास के लोगों ने भी पुष्टि की है कि आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post