Gwalior News: शादी समारोह के बीच मैरिज गार्डन में लगी आग

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में स्थित कमलेश्वर वाटिका में रविवार रात शादी समारोह के दौरान अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब गैस चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था और सिलेंडर में गैस लीकेज हो गई। आग तेजी से फैल गई, जिससे वाटिका में भगदड़ मच गई।

वाटिका के कर्मचारियों ने दिखाई सूझबूझ, बड़ा हादसा टला

आग लगते ही वाटिका में मौजूद कर्मचारियों ने पानी की मोटर चालू कर तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। इसके चलते आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि, आग की चपेट में आकर फर्नीचर, पर्दे और अन्य सामान जलकर राख हो गए।

फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, स्थिति को संभाला

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन तब तक आग काफी हद तक बुझाई जा चुकी थी। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बची हुई आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड अधिकारी डॉ. अतिबल सिंह यादव ने बताया कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते आग बुझा लेने के कारण शादी समारोह में आए मेहमान सुरक्षित बच गए।

सावधानी बरतने की जरूरत

शादी समारोह और बड़े आयोजनों में गैस सिलेंडर के उपयोग में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। प्रशासन ने भी आयोजन स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post