दैनिक सांध्य बन्धु प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शनिवार (15 फरवरी) को एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई। यह आग सेक्टर 18 और 19 के बीच स्थित पंडालों में लगी, जिससे दो दर्जन से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई।
तेजी से पहुंची फायर ब्रिगेड, आग पर पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। अग्निशमन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने के बाद दो मिनट के भीतर दमकल की मोटरसाइकिलें और कुछ ही मिनटों में चार दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि पांच मिनट के भीतर आग को बुझा दिया गया।
रेलवे ब्रिज के नीचे कैंप में लगी आग
पुलिस के मुताबिक, यह आग रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित कैंप में लगी थी। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि यह टेंट पहले कल्पवासियों द्वारा उपयोग किए गए थे और अधिकांश खाली पड़े थे। आग के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई, लेकिन प्रशासन ने तेजी से स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
जांच के आदेश, आग के कारणों का पता लगाया जा रहा
प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एडीजी भानु भास्कर और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से आग भड़की होगी।
सतर्कता बढ़ाई गई, सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे
इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। कुंभ क्षेत्र में अग्निशमन विभाग और प्रशासन की सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
संयम और सतर्कता से होगा कुंभ का सफल आयोजन
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस घटना के बाद अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से भी सतर्कता बरतने की अपील की है। महाकुंभ का सफल आयोजन तभी संभव होगा जब हर कोई संयम और सतर्कता से नियमों का पालन करेगा।