दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम द्वारा राजस्व वसूली अभियान को तेज कर दिया गया है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार, बकाया कर न चुकाने वालों के खिलाफ कुर्की जैसी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने अब शनिवार और रविवार जैसे अवकाश के दिनों में भी सभी कैश काउंटर खुले रखने का फैसला किया है।
नगर निगम ने करदाताओं से अपील की है कि वे 31 मार्च से पहले संपत्ति कर, जलकर और अन्य बकाया करों का भुगतान करें। 31 मार्च के बाद बकाया करों पर अतिरिक्त अधिभार लगाया जाएगा। इस फैसले के तहत, करदाताओं को जागरूक करने के लिए फोन और संदेशों के माध्यम से जानकारी भेजी जा रही है।
नगर निगम उपायुक्त श्री सनखेरे ने बताया कि निगम का राजस्व अमला घर-घर जाकर बकाया करों की वसूली कर रहा है। अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि नागरिक बिना किसी परेशानी के अपने करों का भुगतान कर सकें और निगम की कुर्की कार्रवाई से बच सकें।
नगर निगम ने संभाग क्रमांक 2 और 11 में बड़ी कुर्की कार्रवाई की है। इन क्षेत्रों में बड़े बकायादारों के खिलाफ कुर्की के पोस्टर चस्पा किए गए और जल उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन भी काटे गए। इस दौरान संभागीय अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।