Jabalpur News: आरा मशीन और लाइसेंस दिलाने के नाम पर वनकर्मी ने युवक से ठगे 2.40 लाख रुपये

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन के एक युवक से आरा मशीन और लाइसेंस दिलाने के नाम पर 2.40 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित शकील खान ने बीट गार्ड वीरेंद्र पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और वन विभाग ने इसकी जांच पाटन रेंजर को सौंपी है।

कम कीमत में आरा मशीन दिलाने का दिया झांसा

शकील खान, जो लकड़ी व्यवसाय से जुड़े हैं, की मुलाकात पाटन वन मंडल में तैनात बीट गार्ड वीरेंद्र से हुई। वीरेंद्र ने शकील को कम कीमत में आरा मशीन और उसका लाइसेंस दिलाने का लालच दिया। इस पर विश्वास कर शकील ने अपना घर गिरवी रखकर 2.40 लाख रुपये वनकर्मी को दे दिए।

पैसे मांगे तो टालमटोल, बनाया वीडियो

शिकायतकर्ता का आरोप है कि छह महीने बीतने के बावजूद उसे न तो आरा मशीन मिली और न ही लाइसेंस। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो वनकर्मी आनाकानी करने लगा और उल्टा 10 हजार रुपये और मांग लिए। इस बार शकील ने सबूत के तौर पर पैसे देने का वीडियो बना लिया, जिसे अब उसने प्रशासन को सौंपा है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पाटन रेंजर को सौंपी है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post