दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित की, जिसमें दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी।
इस फैसले के बाद आतिशी ने पार्टी नेतृत्व और विधायकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने का काम करेंगी और दिल्ली के विकास से जुड़े मुद्दों पर सरकार को जवाबदेह बनाएंगी।
इस फैसले को आम आदमी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि आतिशी पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक रही हैं और उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सुधारों में अहम भूमिका निभाई है।