दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझौली पुलिस ने बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ₹7,450 नकद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए हैं।
थाना प्रभारी जय प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और चारों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार जुआरियों में आकाश साहू, दिलीप झारिया, विवेक सोनी और महेंद्र झारिया शामिल हैं, जो मझौली के अलग-अलग वार्डों के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।