दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर 5 समितियों के 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन की जांच में सामने आया कि 22688.43 क्विंटल धान का स्टॉक कम है, जिससे करीब 5 करोड़ 21 लाख 83 हजार 409 रुपए की हेराफेरी हुई है। इस मामले में पनागर, मझौली और कटंगी थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस फर्जीवाड़े में कई सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक, केंद्र प्रभारी, ऑपरेटर, सर्वेयर और अन्य अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है। इनमें सेवा सहकारी समिति पनागर, खंड-मां रेवा वेयर हाउस मझौली, जय भवानी वेयर हाउस नंदग्राम मझौली, कटंगी गुरुजी वेयर हाउस पाटन और महाराजपुर शुभी एग्रो वेयर हाउस सिमरिया पनागर शामिल हैं।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने साफ किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में हुई गड़बड़ी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।
Tags
jabalpur