दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश एसटीएफ ने एक बड़े अभियान में अंतरराज्यीय तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग का सरगना वकील सिंह कटनी का रहने वाला है, जिसे तीन नाबालिगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गैंग के तार मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से भी जुड़े हुए थे। इस कार्रवाई में 4 करोड़ रुपए से अधिक का अवैध सामान बरामद किया गया, जिसमें 940 किलो गांजा, 52 विस्फोटक बम, धारदार हथियार और वन्य जीवों के अवशेष शामिल हैं।
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि शहपुरा के जंगल में कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। बीते 10 दिनों से एसटीएफ, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम कटनी, मंडला और डिंडोरी के जंगलों में सर्चिंग कर रही थी। रविवार को शहपुरा के पड़रिया जंगल में छापा मारा गया, जहां से यह बड़ा खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपी न केवल गांजा तस्करी कर रहे थे, बल्कि जंगली जानवरों का भी शिकार कर रहे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग जंगल में बम का उपयोग कर जंगली जानवरों को मारती थी। ये आरोपी विस्फोटकों को खाने की वस्तुओं में मिलाकर रखते थे, जिसे खाते ही जानवरों की मौत हो जाती थी।
गैंग के सरगना वकील सिंह ने पूछताछ में बताया कि वे दिन में खानाबदोशों की तरह झोपड़ियों में रहते थे, ताकि किसी को शक न हो। रात के अंधेरे में फोर व्हीलर और बाइक के जरिए गांजे की तस्करी की जाती थी। उड़ीसा से गांजा लाने के बाद इसे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाता था।
कार्रवाई के दौरान जब एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की, तब कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि गैंग में करीब 50 से अधिक लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।