Gwalior News: प्रेमिका के भाइयों ने युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के अभाव में तोड़ा दम

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के भितरवार स्थित सरवा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। 27 वर्षीय गवेन्द्र सिंह पाल को तीन युवकों ने लात-घूंसों और डंडों से इतना पीटा कि उसके पैर से लेकर पसलियां तक टूट गईं। गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल (JAH) ग्वालियर लाया गया, जहां सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, भाइयों ने बनाया निशाना

शिवपुरी जिले के बरऊआ गांव का रहने वाला गवेन्द्र अपनी बहन के घर आया था। रविवार रात वह पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसी दौरान युवती के तीन भाइयों—गजेन्द्र बघेल, रतन और नरोत्तम उर्फ बंटी बघेल ने उसे घेर लिया और बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

सड़क पर पड़ा रहा घायल, पुलिस को दी गई सूचना

गवेन्द्र की पिटाई के बाद आरोपी उसे घर के बाहर फेंककर चले गए। घायल हालत में वह रातभर वहीं पड़ा रहा। डायल 100 को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई।

अस्पताल में इलाज में लापरवाही, बेड तक नहीं मिला

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में गवेन्द्र को समय पर बेड नहीं मिला। गंभीर हालत के बावजूद उसे जमीन पर ही छोड़ दिया गया। जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई, तब उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पहले भी हो चुका था विवाद

मृतक के भाई जहिंदर सिंह पाल ने बताया कि दो दिन पहले भी युवती के भाइयों से विवाद हुआ था। आरोपी परिवार पहले से ही गवेन्द्र से नाराज था और उसी रंजिश के चलते उसे पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस ने गजेन्द्र बघेल, रतन और नरोत्तम बघेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post