दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन के पास आउटर में एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे यातायात प्रभावित हुआ। यह मालगाड़ी कटनी से बीना की ओर जा रही थी, लेकिन अचानक डिब्बे पटरी से उतरने के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में ट्रैक में खराबी या चालक की लापरवाही को संभावित कारण माना जा रहा है।
इस दुर्घटना के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेल सेवाओं की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।
रेलवे हादसे की यह घटना यात्रियों और रेलवे अधिकारियों के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि रेल ट्रैक की नियमित जांच और रखरखाव बेहद आवश्यक है।
Tags
madhya pradesh