दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के बीटी तिराहा रोड पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक मालवाहक वाहन और एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
गढ़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की शॉर्ट सर्किट या बाहरी कारणों की संभावना जताई जा रही है, लेकिन स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
Tags
jabalpur