Jabalpur News: नगर निगम परिसर में गवर्नमेंट कांट्रेक्टर्स ने दिया धरना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम परिसर में ठेकेदारों ने बकाया बिलों के भुगतान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदारों का आरोप है कि निगम में बिना कमीशन दिए बिल पास नहीं किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि अगस्त 2023 से 25 करोड़ रुपये का भुगतान रुका हुआ है, जबकि कुछ ठेकेदारों को मनमाने तरीके से पैसे दिए जा रहे हैं।

मंगलवार को ठेकेदारों ने निगम मुख्यालय पर धरना दिया और अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। ठेकेदार अभिषेक सोनकर ने कहा, "निगम अधिकारी फंड की कमी का बहाना बनाकर भुगतान टाल रहे हैं, लेकिन जो कमीशन दे रहा है, उसी का बिल पास हो रहा है।" धरना शाम 6:30 बजे तक चला, और अवकाश के दिनों में भी जारी रहेगा।

धरने के दौरान कुछ ठेकेदारों ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से मुलाकात की। महापौर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन ठेकेदारों का कहना है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post