दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज इलाके में रहने वाले 44 वर्षीय बारदान व्यापारी दिलीप प्रजापति ने रविवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, दिलीप प्रजापति का नालिया बाखल में बारदान का कारोबार था। रविवार शाम वे अपनी दुकान से लौटने के बाद पूजा-पाठ कर अपने कमरे में चले गए। देर तक बाहर न आने पर छोटे भाई ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब परिवार के लोग ऊपर पहुंचे, तो दिलीप को फंदे से लटका पाया।
दिलीप के भतीजे वैभव ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक या मानसिक परेशानी नहीं थी। रविवार को भी उन्होंने परिवार से सामान्य बातचीत की थी। उनके परिवार में माता-पिता, दो भाई, पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं।
पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।