दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट पुलिस ने सट्टा खेलते दो सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी बाउंड्री वाल के पास दो लोग सट्टा पर्चियां लिखकर अवैध तरीके से सट्टा खिला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां भीड़ लगी हुई थी। पुलिस को देखते ही भीड़ तितर-बितर हो गई, जबकि सट्टा लिख रहे दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम प्रभू अहिरवार (28 वर्ष), निवासी साकेत धाम, नई बस्ती, ग्वारीघाट और नरेश चकवर्ती (50 वर्ष), निवासी कुम्हार मोहल्ला, गोरखपुर बताया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो प्रभू अहिरवार के पास से 2,300 रुपये नकद और तीन सट्टा पर्चियां, जबकि नरेश चकवर्ती के पास से 1,950 रुपये नकद और सट्टा रसीदें बरामद हुईं।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे उमेश पटेल, निवासी पुरानी बस्ती, ग्वारीघाट के कहने पर सट्टा चला रहे थे और हर शाम सट्टे का हिसाब उमेश पटेल को देते थे, जिसके बदले में उन्हें प्रति दिन 350 रुपये मजदूरी मिलती थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि उमेश पटेल घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन पुलिस को देखकर भाग गया।
पुलिस ने नकद 4,250 रुपये और सट्टा सामग्री जब्त कर ली है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपी उमेश पटेल की तलाश जारी है।