दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे निवर्तमान राजीव कुमार की जगह लेंगे। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है।
इस नए कानून के अनुसार, चुनाव निकाय प्रमुख के चयन के लिए गठित समिति में अब चीफ जस्टिस की जगह गृह मंत्री को शामिल किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है जो चुनाव आयोग के प्रमुख की नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में आज (17 फरवरी, 2025) को चयन समिति ने ज्ञानेश कुमार के नाम को अंतिम रूप दिया और इसे राष्ट्रपति को सिफारिश के रूप में भेजा।
चुनाव आयोग में अपनी नियुक्ति से पहले, ज्ञानेश कुमार ने कई प्रमुख सरकारी पदों पर कार्य किया है। उन्होंने रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया है।
ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, और साथ ही आईसीएफएआई से बिजनेस फाइनेंस तथा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र में अध्ययन किया है।
ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति से चुनाव आयोग में सुधार की दिशा में नए कदम उठाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। उनका अनुभव और क्षमता उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार बनाती है।