Jabalpur News: सर्जरी के बाद मुंह में उगने लगे बाल, मरीज परेशान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर | कल्पना कीजिए कि अगर धोखे से भी कोई बाल मुंह में चला जाए, तो कितना अजीब लगेगा। लेकिन जबलपुर के एक मरीज के साथ इससे भी चौंकाने वाली घटना घटी। मेडिकल कॉलेज के कैंसर अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉ. अर्पण मिश्रा द्वारा की गई सर्जरी के बाद मरीज के मुंह के अंदर बाल उगने लगे, जिससे वह बुरी तरह परेशान है।

सर्जरी के बाद हुई अजीब समस्या

अधारताल निवासी 54 वर्षीय मुकेश गंभीर, जो सब्जी का ठेला लगाते हैं, उनके मुंह के अंदर गाल में 9 महीने पहले एक दाने जैसा छाला हुआ था। इसके इलाज के लिए वे डॉ. अर्पण मिश्रा के पास गए। डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी, जिसके बाद आशीष हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया। लेकिन कुछ समय बाद ही मुंह के अंदर बाल उगने लगे, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है।

बाल काटने पर निकलता है खून

पीड़ित मुकेश ने बताया कि अब उन्हें खाने-पीने में भारी दिक्कत हो रही है। अगर वह कैची से बाल नहीं काटते, तो ये मुंह के बाहर तक आ जाते हैं। कई बार बाल काटते समय खून तक निकल आता है, जिससे उनकी हालत और खराब हो गई है।

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने भी नहीं ढूंढा इलाज

इस अजीबोगरीब समस्या के समाधान के लिए मुकेश ने जबलपुर और मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल तक का रुख किया, लेकिन कहीं भी इस समस्या का समाधान नहीं मिला। मुंबई के डॉक्टरों ने भी इलाज से इनकार कर दिया।

सर्जरी के दौरान हुई यह गलती

डॉ. अर्पण मिश्रा ने बताया कि मरीज के गाल में एक छेद था, जिसे भरने के लिए उन्होंने बाहर ठुड्डी से चमड़ी निकालकर अंदर चिपका दी। यही कारण था कि मुंह के अंदर बाल उगने लगे।

रेडियोथैरेपी से हो सकता है इलाज

डॉ. मिश्रा के अनुसार, ऐसे मामलों में रेडियोथैरेपी से समस्या खत्म हो सकती है, लेकिन मरीज ने रेडियोथैरेपी नहीं कराई।

अब देखना यह होगा कि मरीज को इस अनोखी समस्या से राहत कैसे मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post