दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा और कांग्रेस नेता हाजी कदीर सोनी ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि इस वर्ष भी पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर विगत 14 वर्षों से जनहित में समर्पित किए जा रहे हैं। शिविर का उद्देश्य क्षेत्रीय निवासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है, और अब तक लगभग डेढ़ लाख लोग इन शिविरों से लाभान्वित हो चुके हैं।
शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर 20 फरवरी से शुरू होगा और 25 फरवरी तक चलेगा। शिविरों में दंत परीक्षण, स्त्री रोग, मेडिसिन विभाग, रक्त संबंधी जांच, नाक कान गला रोग की जांच, ई.सी.जी., दवा वितरण और नेत्र परीक्षण के बाद निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन एवं चश्मों की व्यवस्था होगी।
इसके अलावा, 1 मार्च को विधायक लखन घनघोरिया के जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक भवन रामलीला मैदान बाई का बगीचा में मेगा स्वास्थ्य शिविर और भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हितग्राहियों को चश्मे वितरित किए जाएंगे।
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से निवेदन है कि वे इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं।
Tags
jabalpur